रांची जाने के क्रम में हजारीबाग एसडीओ मेघा भारद्वाज सड़क हादसे में जख्मी हो गईं. उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर गाड़ी सड़क पर पलट गई. एसडीओ के अलावा गाड़ी में उनका बॉडीगार्ड और ड्राइवर सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं.
हजारीबाग: जिला हजारीबाग एसडीओ मेघा भरद्वाज सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. एसडीओ मेघा भरद्वाज की गाड़ी रांची जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में उन्हें हल्की चोट भी लगी है. बताया जा रहा है कि गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई, जिससे यह घटना घटी है. हजारीबाग से रांची जाने के क्रम में चरही थाना अंतर्गत 10 माइल के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में उन्हें हल्की चोट लगी है. वहीं, उनका ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है. घटना के बाद वो दूसरी गाड़ी से रांची के लिए रवाना हो गई. बताया गया है कि रांची में ही उनका प्राथमिक इलाज किया जाएगा. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है. बताते चलें कि उनका परिवार रांची में रहता है और वह उनसे मुलाकात करने के लिए जा रही थीं. इस दौरान चरही थाना अंतर्गत 10 माइल के पास उनकी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई.
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष