रोहतास से दीपावली के दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने हत्या कर डाली और शव को बक्से में छिपा दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले तो आरोपी को पकड़ लिया फिर जमकर धुनाई कर डाली.
रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात से गांव में आक्रोश है. बताया जा रहा है कि आठ साल की मासूम दीपावली की पूजा के लिए घर से निकली थी. इसी बीच गांव के ही रहने वाले दरिन्दे बलराम सिंह की नजर मासूम पर पड़ी और उसे वह बहला फुसलाकर अपने ही खाली पड़े घर में ले गया और बच्ची से दरिंदगी की.ग्रामीणों के मुताबिक, इधर तीन बजे से ही घर से निकली बच्ची को जब घरवाले ढूंढ़ने लगे तो किसी तरह पता लगा कि बच्ची को आरोपी के साथ देखा गया था. जब ग्रामीण घर के अंदर गए तो बन्द पड़े बक्से से मासूम का शव बरामद हुआ. घटना से नाराज लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई की. पुलिस ने किसी तरह लोगों के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
वारदात के बाद नाराज लोगों ने मौके पर ही आरोपी को फांसी देने की मांग की. फिलहाल मृतक बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले पर एसपी संजय कुमार ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. बहरहाल इस पूरी घटना ने दीपावली के त्यौहार के दिन सभी को झकझोर कर रख दिया. एक तरफ लोग नारी शक्ति के प्रतीक देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना में लगे थे. वहीं, दूसरी ओर दरिंदा इस जघन्य वारदात को अंजाम दे रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया