झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रक्तदान आंदोलन की गति को बढ़ावा देने के लिए टीम वीबीडीए, झारखंड ने खगड़िया का दौरा किया

रक्तदान आंदोलन की गति को बढ़ावा देने के लिए टीम वीबीडीए, झारखंड ने खगड़िया का दौरा किया

खगड़िया में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की शाखा की गई गठित

प्राचीन नगरी खगड़िया के पवित्र धरती पर रक्तदान आंदोलन को गति देने के लिए तथा वीबीडीए की एक नई टीम गठित करने के उद्देश्य से झारखंड बिहार में रक्तदान आंदोलन के सशक्त हस्ताक्षर सुनील मुखर्जी के नेतृत्व में टीम वीबीडीए झारखंड ने खगड़िया जिला का दो दिवसीय दौरा किया। टीम की आगवानी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी खगड़िया के सचिव रंजीत प्रसाद एवं टीम ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया। पहले दिन वीबीडीए के टीम ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रंजीत प्रसाद एवं टीम के साथ बैठक करके टीम गठन उसके स्वरूप और प्रशिक्षण पर चर्चा हुई। इसके बाद ब्लड बैंक खगड़िया का निरीक्षण किया गया।अगले दिन खगड़िया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी में खगड़िया के टीम को वाइस चेयरमैन चंदेश्वर खां और संस्थापक सुनील मुखर्जी ने प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण से प्रेरित होकर खगड़िया के नवयुवकों ने कटिबद्ध होकर न केवल खगड़िया बल्कि आसपास के जिलों में रक्तदान आंदोलन को गति देने के लिए संकल्प लिया। इसके बाद वीबीडीए टीम खगड़िया का गठन किया गया जिसमें रंजीत प्रसाद को चेयरमैन, डॉक्टर रंजीत कुमार को प्रेसिडेंट, राज प्रिय रंजन को वाइस प्रेसिडेंट, राम प्रकाश रमन को सचिव, दुर्गेश कुमार को कोषाध्यक्ष एवम् आशा देवी, प्रीतम, ललित को सदस्य चुना गया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार और धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम सिंह ने किया।