झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष

जे पी की राष्ट्रीय टीम में रघुवर दास को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह पहले भी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं सांसद अन्नपूर्णा देवी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा राज्यसभा सांसद समीर उरांव को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की नई टीम का ऐलान हो गया है. इसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी और राज्यसभा सांसद समीर उरांव को भी जगह मिली है.
बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में रघुवर दास को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह पहले भी बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पिछले साल झारखंड विधानसभा चुनाव हार गए थे. पांच बार झारखंड से विधायक रहे हैं, 2014-2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं. अन्नपूर्णा देवी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी. बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद रवींद्र राय का टिकट काटकर कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया था. वह चुनाव जीत गई थी, झारखंड में विधायक रह चुकी हैं और मंत्रीपद भी संभाल चुकी हैं
झारखंड से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव को अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. दो साल पहले बीजेपी ने उनको झारखंड से राज्यसभा भेजा था. पहली बार सांसद बने हैं, 2024 में उनके राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.