पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनरेगा मैन स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर आज शेरे पंजाब चौक स्थित राजद कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजली सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से देश ने एक महान नेता खो दिया हैl वर्ष 2004 में चौथी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में स्वर्गीय रघुवंश बाबू ने मनरेगा के रूप में एक ऐतिहासिक काम किया, जिसका लाभ आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को मिल रहा हैl साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में बिहार सहित पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा दियाl स्वर्गीय रघुवंश बाबू पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे और लोकसभा में लगातार बिहार के विकास के लिए आवाज बुलंद करते रहेl वे अंतिम समय तक बिहार की विकास की चिंता करते थेl उनके निधन से राजद परिवार और पूरा राष्ट्र शोकाकुल हैl ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों, पार्टीजनों, मित्रजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
कार्यक्रम में एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, संदीप यादव, प्रमोद गुप्ता, संजय कुमार, राजेश यादव, प्रिंस कुमार, चंदन शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थेl
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान