झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रेपिड ऐंटीजन किट से हो रही कोविड-19 जाँच में आएगी तेजी, एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

– रामगढ़ चौक पीएचसी में दिया गया प्रशिक्षण, जाँच की संख्या का लक्ष्य दिया गया निर्धारित

– एक दिन में एक एएनएम न्यूनतम 20 लोगों की कराएंगी कोविड-19 की जाँच

लखीसराय, अजय कुमार।सरकार के निर्देशानुसार रेपिड ऐंटीजन किट से चल रहे कोविड-19 जाँच में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कटिबद्ध और प्रयासरत है। साथ ही नित्य नए-नए योजना तैयार कर रहे हैं। ताकि हर हाल में ससमय निर्धारित लक्ष्य पूरा हो सकें। इसको लेकर शनिवार को जिले के रामगढ़ चौक पीएचसी में एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कोविड-19 जाँच में तेजी लाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही एक दिन में होने वाले जाँच होने के लिए लक्ष्य के अनुसार लोगों की संख्या निर्धारित की गई।

घर-घर जाकर कोविड-19 जाँच कराने के लिए लोगों किया जाएगा जागरूक
रामगढ़ चौक के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया सभी एएनएम अपने-अपने क्षेत्र में आशा के सहयोग से घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 जाँच कराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही जाँच कराने वाले इच्छुक लोगों को अस्पताल या जाँच केंद्र तक आने के दौरान आवश्यक सहयोग भी करेंगी। जैसे कि जाँच के लिए भरे जाने वाले फार्म, जाँच सुनिश्चित कराने आदि कार्यों में मदद करेंगे।

जाँच के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया जाँच के लिए इच्छुक व्यक्ति को पीएचसी या जाँच केंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) काउंटर पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ताकि उनका जाँच की प्रक्रिया सुनिश्चित हो सकें। इसके बाद ही उनका जाँच की जाएगी।

लोगों की सुविधा के लिए गाँव स्तर पर लगाया जा रहा है जांच शिविर
डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कोविड-19 जाँच कराने के लिए इच्छुक व्यक्ति को जाँच कराने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका स्वास्थ्य विभाग पूरी ख्याल रख रही है। इसके लिए विभाग द्वारा पीएचसी एवं अस्पताल के अलावे गाँव स्तर पर भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ताकि लोग अपने सुविधानुसार आसानी से जाँच करा सकें। इससे ना सिर्फ जाँच कराने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि जाँच की गति भी तेज होगी।

जाँच के बाद आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
शुरुआती दौर में जाँच के बाद लोगों को रिपोर्ट के लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ता था। दरअसल उस वक्त जाँच पटना में होती थी। जिसके कारण वहाँ से जाँच रिपोट आने में लोगों को कई दिन लग जाते थे। किन्तु अब जाँच के बाद जाँच लोगों को कई दिनों का इंतजार नहीं करना होगा। क्योंकि जाँच के बाद केंद्र पर ही आधे घंटे के अंदर जाँच रिपोट मिल जाएगी।