रांची में रेलवे डिपार्टमेंट में नौकरी देने के नाम पर एक फर्जी विज्ञापन देकर अभ्यर्थियों को ठगने का कोशिश की जा रही थी. मामले को लेकर आरपीएफ ने जगन्नाथपुर थाना में आवेदन भी दिया है.
रांची: रेलवे डिपार्टमेंट में नौकरी देने के नाम पर ठगी के मामले कई बार सामने आए हैं. ठगों के झांसे में लोग फंस जाते हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि एक फर्जी विज्ञापन देकर अभ्यर्थियों को ठगने की कोशिश की जा रही है. यह पूरा मामला आरपीएफ के संज्ञान में है. मामले को लेकर जगन्नाथपुर थाना में आवेदन भी दिया गया है. एक फर्जी विज्ञापन के जरिए रेलवे में अनुबंध पर कनिष्ठ सहायक नियंत्रक, बुकिंग क्लर्क, गेटमैन, कैंटीन सुपरवाइजर, चपरासी, केबिन मैन और वेल्डर के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं. हालांकि रेलवे ने इस आवेदन को फर्जी बताया है.
मामले को लेकर रांची रेल मंडल के तहत आरपीएफ ने जगन्नाथपुर थाना में जानकारी दी है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इसकी जांच कर ठगों के खिलाफ कार्रवाई हो इसकी मांग की है. भारतीय रेल विभाग के नाम से जारी इस फर्जी विज्ञापन को सही करार देने के लिए ठगों ने हर वह कॉलम दिया है, जो ओरिजिनल विज्ञापन में रहता है. साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति, 18 से 40 वर्ष उम्र निर्धारित, ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए लास्ट डेट 10 दिसंबर 2020 रखा गया है. मामले को लेकर स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है. इसकी सारी रिपोर्ट आरपीएफ को दी जाएगी. मामले को लेकर रेल पुलिस भी गंभीर है. अपने स्तर से आरपीएफ भी मामले की छानबीन कर रही है. पूरे मामले की विस्तृत रूप से जांच शुरू कर दी गई है.
सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.