लातेहार में अपनी मांगों को लेकर टाना भगत समुदाय के लोग टोरी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का परिचालन रोकने आए थे. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सभी को हिरासत में ले लिया.
लातेहारः विभिन्न मांगों को लेकर जिले के टोरी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का परिचालन रोकने आए पांच जिलों के टाना भगत समुदाय के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. दरअसल, टाना भगत समुदाय के लोग बंदोबस्त भूमि पर मालिकाना हक के अलावा कई अन्य मांगों को लेकर लगातार जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक गुहार लगाते रहे हैं. टाना भगत समुदाय के लोगों का आरोप है कि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया.तो ऐसे में समुदाय के लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि दो सितंबर को टोरी रेलवे स्टेशन पर धरना देकर सभी प्रकार की खनिज संपदाओं की ढुलाई को बंद करा देंगे. बुधवार को निर्धारित समय के अनुसार लातेहार, लोहरदगा, गुमला, चतरा और रांची जिले के टाना भगत समुदाय के लोग टोरी रेलवे स्टेशन पर जमा होने लगे.
मामले की जानकारी पुलिस को पहले ही हो चुकी थी. इस कारण पुलिस वहां पहले से ही जमी थी. टाना भगत ने रेलवे ट्रैक को जाम करने का प्रयास किया वैसे ही पुलिस बल ने टाना भगत को हिरासत में ले लिया, जिस कारण रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ियों का आवागमन सामान्य बना रहा.
टाना भगत समुदाय मूल रूप से महात्मा गांधी के विचारधारा पर चलने वाला समुदाय होता है. शाकाहारी के साथ-साथ सत्यवादी होना इनकी पहचान है. आज भी यह लोग मुख्य रूप से सफेद कपड़े पहनते हैं. वहीं सिर पर सफेद गांधी टोपी जरूर धारण करते हैं.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का