झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रौनियार युवा कमेटी के द्वारा श्रीरामनवमी जुलूस में सम्मिलित श्रद्धालुओं के बीच बाँटे गये मशालेदार चना गुड़ और शरबत

रौनियार युवा कमेटी के द्वारा श्रीरामनवमी जुलूस में सम्मिलित श्रद्धालुओं के बीच बाँटे गये मशालेदार चना गुड़ और शरबत

जमशेदपुर – रौनियार वैश्य युवा मंच के तत्वावधान में आज एस टाईप आदित्यपुर फुटबॉल ग्राउंड के पास श्री रामनवमी जुलूस के सुअवसर पर मशालेदार चना गुड़ शरबत का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजसेवी विश्वमोहन कुमार और आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पूरेंद्र नारायण सिंह के हाथों हुआ। बतौर सम्मानित अतिथि के रूप में संरक्षक राजेंद्र प्रसाद, उद्यमी संजय गुप्ता,अर्जुन प्रसाद ,रौनियार वैश्य कल्याण समिति के महासचिव नरेन्द्र गुप्ता, विद्या सागर गुप्ता, दिलिप गुप्ता , राजेश गुप्ता (आईओसी), राजेश गुप्ता बीपीओ, देव प्रकाश देवता , काशी नाथ प्रसाद, धर्म गुप्ता, आनंद गुप्ता, राम विनोद गुप्ता लछमन साहु उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महासचिव बिनोद गुप्ता,कोषा अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, साकेत दीप, मंटू जी, मनीष गुप्ता, पी के गुप्ता (दूरदर्शन), रामचंद्र गुप्ता, संजय मोदी, बिपिन गुप्ता , राजेश गुप्ता प्रिंटिंग प्रेस वाले की सराहनीय भूमिका रही बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री पूरेंद्र ने सभी नगर वासियों को रामनवमी जुलूस में आये सभी श्रद्धालुओं को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ दी। और कहा कि रौनियार युवा मंच हर वर्ष शिविर लगाकर चना गुड़ शरबत का वितरण करती है। जो सराहनीय कार्य है। श्री विश्वमोहन कुमार ने कार्यक्रम में पार्टीसिपेट किये सभी सदस्यों को आभार प्रकट किया और सभी को इस खुशी के मौके पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ दी। रौनियार वैश्य कल्याण समिति के महासचिव ने कहा कि समाज को एकजूट होकर समाज हितैषी कार्य करने चाहिए और धन्यवाद ज्ञापित किया