झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने’ तन चंदन मन वृन्दावन’ रचयिता को शुभकामनाएं दी हैं

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद गुप्ता ने दिनेश्वर प्रसाद सिंह “दिनेश अभिनंदन- ग्रंथ ” तन चंदन मन वृन्दावन के लोकार्पण पर इस ग्रंथ के रचयिता दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ दी है! और कहा कि समृद्ध रचनाकारों के श्रेणी में दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश का नाम इनकी रचना ग्रंथ एक उदीयमान सूर्य के भाँति हमें हमारे समाज को मजबूत बनाने का काम करेगा जिससे हमलोगों का जीवन मंगलमयी होगा