झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राष्ट्रीय यादव सेना ने बरही विधायक का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी

हजारीबाग में राष्ट्रीय यादव सेना की बरही इकाई ने विधायक उमाशंकर अकेला के खिलाफ काला झंडा लेकर विरोध मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ विधायक उमाशंकर अकेला का पुतला जलाया.

हजारीबागः बरही विधायक उमाशंकर अकेला के खिलाफ राष्ट्रीय यादव सेना बरही इकाई ने काला झंडा लेकर विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च पैदल सामंतो पेट्रोल पंप के पास से निकल कर नारेबाजी करते हुए बरही चौक पहुंचा. जहां राष्ट्रीय यादव सेना के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश के साथ विधायक उमाशंकर अकेला का पुतला दहन किया. शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कार्यक्रम के दौरान प्रखंड और अनुमंडल के प्रशासन दल बल के साथ मौजूद रहें.
वहीं, विरोध मार्च में ज्यादातर युवा वर्ग के लोग शामिल थे, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना बंद करो, माफियाओं को संरक्षण देना बंद करो, निर्दोष लोगों को जेल भेजवाना बंद करो आदि का नारा दे रहे थे. मौके पर मौजूद राष्ट्रीय यादव सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि बरही विधायक उमाशंकर अकेला के इशारे पर बुधवार को श्रीनगर निवासी महादेव यादव और उसके पुत्र को छेड़खानी जैसे झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया है, जबकि मामला जमीन विवाद का है. विरोध मार्च को पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने अपना नैतिक समर्थन दिया.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रवि यादव, किशुन यादव, गणेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, परमेश्वर यादव, राजकुमार यादव, टेकलाल यादव, राजदेव यादव, प्रदेश सचिव कृष्णा यादव, भूपेंद्र यादव, बिक्की यादव, सुभाष यादव, प्रभु यादव, अशोक यादव, अर्जुन यादव, वासुदेव, कृष्ण मोहन यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव, मुन्ना यादव, मनितोष यादव, भीम यादव, बसंत यादव, राजेश यादव आदि भारी संख्या में राष्ट्रीय यादव सेना के लोग शामिल थे.