झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल मानगो जमशेदपुर में कैंसर दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों के बीच में एक कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया

जमशेदपुर – राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल मानगो जमशेदपुर में कैंसर दिवस के मौके पर स्कूल के बच्चों के बीच में एक कैंसर के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया गया। स्कूल शिक्षक सफदर इमाम के द्वारा साथ-साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को विस्तृत रूप से जानकारी दी उन्होंने बताया की भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम है। भारत में प्रति वर्ष सारे 1300000 लोग की मौत तंबाकू जनित रोगों से होता है तंबाकू शरीर के गला फेफ्रा किडनी तक प्रभावित करता है जो कि अत्यंत समस्या का विषय है इससे हम सभी को बचना होगा और आने वाले दिनों में तंबाकू जनित पदार्थों के उपयोग को नहीं करना होगा साथ ही अपने आसपास या साथी संगत को इसकी जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को गलत रास्ते पर जाने से रोका जा सके। अंत में बच्चों के बीच में कंपटीशन प्रतियोगिता हुआ प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।*=========================*