झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राष्ट्रीय गौरैया दिवस के उपलक्ष में आज सामाजिक संगठन “सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति ” बिहार /झारखंड की अध्यक्षा एवं शहर की अग्रणी समाजसेविका रानी गुप्ता ने अपनी संस्था के सहयोगियों के शिष्टमंडल के साथ जमशेदपुर स्थित जिला समाहरणालय पूर्वी सिंहभूम कार्यालय में पहुंचकर जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु संस्था की ओर से पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

जमशेदपुर- राष्ट्रीय गौरैया दिवस के उपलक्ष में आज सामाजिक संगठन “सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति ” बिहार /झारखंड की अध्यक्षा एवं शहर की अग्रणी समाजसेविका रानी गुप्ता ने अपनी संस्था के सहयोगियों के शिष्टमंडल के साथ जमशेदपुर स्थित जिला समाहरणालय पूर्वी सिंहभूम कार्यालय में पहुंचकर जिला उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु संस्था की ओर से पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही अपनी संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी उपायुक्त ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामना दिया। इस दौरान समाज सेविका रानी गुप्ता ने उपायुक्त को जिला में शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुए त्योहारों की सफलता और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामना भी दिया। ‌ इस मौके पर सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की सक्रिय पदाधिकारी नीतू सिंह, दीपा कुमारी और प्रीति सिंह मौजूद रहे। मौके पर उपायुक्त के निर्देशानुसार सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्षा रानी गुप्ता ने गौरैया उड़ा कर “गौरैया दिवस ” मनाया