झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज से कहा अपशब्द परिजनों ने किया हंगामा

रांची सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज से कहा अपशब्द परिजनों ने किया हंगामा

रांची सदर अस्पताल में एक महिला मरीज इलाज करने पहुंची. स्त्री रोग विशेषज्ञ के चैंबर पहुंची और तकलीफ बतानी शुरू की. इसी दौरान डॉक्टर ने मरीज को अपशब्द कह दिया. इसके बाद नाराज होकर मरीज और उसके परिजनों ने हंगामा किया.
रांचीः बुधवार को रांची सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ से महिला मरीज दिखाने पहुंची. डॉक्टर चैंबर में मरीज अपनी तकलीफ बता ही रही थी कि इसी दौरान डॉक्टर ने मरीज को कुछ अपशब्द कह दिया. मरीज ने घटना की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे. इसके साथ ही डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए परिजन धरना पर बैठ गए.
मरीज के साथ साथ परिजनों के धरना पर बैठने की सूचना सीएस को मिली. इस सूचना के बाद सीएस धरना स्थल पहुंचे और मरीज से माफी मांगी और कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे. हालांकि मरीज और उसके परिजन धरना खत्म करने के मूड में नहीं थे हालांकि सीएस के काफी समझाने के बाद धरना खत्म हो गया है पीड़ित मरीज ने बताया कि डॉक्टर के चैंबर में पहुंचकर अपनी परेशानी बतानी शुरू की तो डॉक्टर परेशानी सुनने के बदले अपशब्द कहने लगीं. इसके साथ ही चैंबर से बाहर निकाल दिया.
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने झारखण्ड वाणी संवाददाता से बातचीत में कहा कि मरीज के परिजन दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मरीज और उसके परिजनों की ओर से किए गए व्यवहार से डॉक्टरों का मनोबल गिरेगा और डॉक्टर किसी मरीज का इलाज करने में सिक्योर महसूस नहीं करेगा. महिला मरीज ने आरोप लगाकर डराने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं, जिसका समुचित इलाज कर वह घर लौटते हैं.