झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने भारी मात्रा में जब्त किए प्लास्टिक कैरी बैग, तीन लाख रुपये का लगाया जुर्माना

रांची में नगर निगम की तरफ से प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत टीम ने भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

रांची: नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम की तरफ से प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किए गए. साथ ही तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.
रांची नगर निगम की तरफ से लगातार राजधानी में प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत इंफोर्समेंट टीम ने अरगोड़ा इलाके के पीपर टोली में क्रॉउन पब्लिक स्कूल के बगल में स्थित ओम साईं प्लास्टिक में जांच के दौरान 15,000 पीस प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया है और झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
बता दें कि नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर लगातार पूरे शहर में प्लास्टिक कैरी बैग के विरुद्ध अभियान चला रही है और आगे भी प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ अभियान चलाएगी. अगर प्लास्टिक कैरी बैग पाए जाएंगे तो कड़ी कार्रवाई भी करेगी.