

राँची: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बड़ा फैसला लिया है। चैंबर ने घोषणा की है कि सप्ताह में तीन दिन प्रदेश में दुकानें पूर्णरूप से बंद रहेंगी। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।


चैंबर भवन में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान चैंबर के पदाधिकारियों ने यह घोषणा की। चैंबर अध्यक्ष कुणाल आजमानी एवं महासचिव धीरज तनेजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हैं, तो अगले सप्ताह से इसका विस्तार किया जाएगा। वरना सरकार अपने हिसाब से निर्णय लेने को सक्षम है। सभी व्यापारी सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे।





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी केबुल टाउन स्थित घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन दिलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल सार्थक पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी राजनीति करने से बचे- कैलाश झा भाजमो गोलुमरी मंडल अध्यक्ष
उलीडीह थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर डिमना मेन रोड से टाटा एस गाड़ी हुई चोरी मानगो में अपराध बेकाबू हो गया हैं == विकास सिंह
सोशल मीडिया की ताकत सात वर्षीय खुशवंत की आँखों के ऑपरेशन के लिए जुटे लगभग 2 लाख रुपये, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की थी अपील