झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची में बेमौसम बारिश ने लाई आफत, बढ़ा ठंड का प्रकोप

झारखंड में मंगलवार मौसम ने करवट फेर ली. सुबह से ही छिटपूट बारिश होती रही. इस ठंढ़ के मौसम में बारिश होने से लोगों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी.
रांची: अरब महासागर में लो प्रेशर बनने और पश्चिमी विक्षोभ के असर से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राजधानी का मौसम बदल गया है. मंगलवार की सुबह से ही पूरे राजधानी में छिटपुट बारिश होती रही और आसमान में बादल छाए रहे. इस वजह से राजधानी
वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रांची में जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा और उसके ऊपर लगभग दो मिलीमीटर की बारिश की वजह से लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास हुआ. मौसम खराब होने और बारिश के कारण गरीब वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, खुली वाहन से काम करने वाले लोगों का भी काम बारिश के कारण बाधित हो गया. लोगों ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण काफी समस्या हुई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले द़ो दिनों तक राजधानी का मौसम ऐसा ही रहेगा. बारिश के कारण लोगों को ठंड का ज्यादा एहसास होगा.