हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह आइसोलेशन में चले गए हैं. उनके आइसोलेशन में जाने से कार्य पर वापस लौटने तक रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह हजारीबाग के उपायुक्त के अतिरिक्त पद पर रहेंगे
हजारीबाग: जिला उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह आइसोलेशन में चले गए हैं. उनके आइसोलेशन में जाने से कार्य पर वापस लौटने तक रामगढ़ उपायुक्त संदीप सिंह हजारीबाग के उपायुक्त के अतिरिक्त पद पर रहेंगे. कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राज्य भाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है. बताते चलें कि उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की 1 साल की बेटी और उनके एक अन्य संबंधी कोरोना पोजिटिव पाएं गए हैं. इसके बाद से यह एहतियातन कदम उठाया गया है. वहीं, उपायुक्त आवास कार्यालय के भी कई कर्मी पॉजिटिव पाए गए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को संदीप सिंह अतिरिक्त प्रभार लेने के लिए हजारीबाग आ सकते हैं.
सम्बंधित समाचार
भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन
आदित्यपुर गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का धूमधाम से आयोजन किया गया
गुरु नानक विद्यालय में तिरंगा फहराया गया