झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रामगढ़ के रण में आजसू की जीत पर सुदेश महतो का बयान, झूठ की बुनियाद पर ज्यादा दिन नहीं चलती व्यवस्था

रामगढ़ के रण में आजसू की जीत पर सुदेश महतो का बयान, झूठ की बुनियाद पर ज्यादा दिन नहीं चलती व्यवस्था
रामगढ़ उपचुनाव के परिणाम पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जनता ने हेमंत सरकार को करारा जवाब दिया है.
रामगढ़: उपचुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए खेमे में खासा उत्साह देखा जा रहा है. रामगढ़ उपचुनाव परिणाम का रुझान सुबह से जैसे-जैसे आने लगा आजसू के अंदर खुशी का माहौल दिखने लगा. निर्णायक वोट आने के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और आजसू विधायक लंबोदर महतो ने झारखंड विधानसभा में लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया.
इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि निश्चित रूप से यह जनादेश राज्य सरकार के निर्णयों का जवाब है. जैसा हम पहले भी कह रहे थे कि जनता से किए गए छल के खिलाफ में यह जनता का एक बड़ा जवाब है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव परिणाम निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को प्रभावित करेगा.
सुदेश महतो ने कहा कि इस उपचुनाव में पूरा सरकारी तंत्र लगा हुआ था. खुद मुख्यमंत्री इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे थे  इसके बावजूद रामगढ़ की जनता ने अपने वोट के माध्यम से सरकार को मैसेज देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव केंद्रित नहीं बल्कि बड़े स्वरूप में था. झूठ की बुनियाद पर यह सरकार खड़ी है जो ज्यादा दिन नहीं चलती है. हमने शुरू में ही कहा था कि इस सरकार की बुनियाद झूठ से बनी हुई है. वह दिख भी रहा है जैसे-जैसे समय बीतेगा, इसके कलर छूटते जाएंगे और आज देखिए मूल विषय जो नियोजन नीति थी उसका क्या हश्र हो गया.
सुदेश महतो ने कहा कि राज्य को चलाना इस सरकार के लीडर के माध्यम से नहीं हो सकता है. इस सरकार ने राज्य की जनता की भावना की कदर नहीं की है. हर दिन अपराध की स्थिति देखिए या महिला अपराध की स्थिति देखिए, हर पैमाने पर अराजक स्थिति बनी हुई है. बहुमत के आधार पर यह सरकार बनी, लेकिन लीडरशिप के अभाव में जो विकास के कार्य होने चाहिए, वह नहीं हो पाए.
रामगढ़ उपचुनाव परिणाम से उत्साहित आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने दावा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के पैतृक गांव के पंचायत में भी आजसू प्रत्याशी आगे रहे हैं. इसके अलावा रामगढ़ की जनता ने एक बार फिर आजसू और एनडीए के प्रति विश्वास जताया है. आजसू प्रत्याशी के इस जीत में कहीं ना कहीं राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों की नाराजगी साफ तौर पर झलक रही है. जिस वजह से लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकार को करारा जवाब दिया है. उन्होंने इस जीत के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ-साथ एनडीए के नेताओं के प्रति आभार जताते हुए उन्हें बधाई दी