जमशेदपुर-आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के शिलान्यास के पावन अवसर पर पूरे देश के साथ जमशेदपुर में भी दीवाली मनायी गई।इस दौरान जुगसलाई के गौरी शंकर रोड स्थित ,राम रहीम संस्कृति के प्रतीक के रूप में संकट मोचन मंदिर में भी राम भक्तों ने दीपोत्सव का आयोजन किया और दीप प्रज्ज्वलित कर दीवाली मनाई।इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी,एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित राम भक्तों को संबोधित करते हुए अनिल मोदी ने कहा कि पूरा देश वर्षों से इस क्षण का इंतज़ार कर रहा था।राम मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास अपनें आप मे एक गौरवमयी और ऐतिहासिक क्षण है।आज से देश मे सच्चे अर्थों में राम राज्य की शुरुआत हुई है।उन्होंने कहा कि रामायण के दोहे और चौपाईयां सार्थक हो गई है।और देश मे ऐसा माहौल है जैसे राम वापस अपने घर आ रहें है।उन्होंने कहा कि इस निर्माण से विश्व के असंख्य रामभक्तों की चिर प्रतीक्षित आकांक्षा पूर्ण हुई है।उन्होंने इस पावन कार्य के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी को साधुवाद दिया।इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिल मोदी,समाजसेवी मोहम्मद सुबेद,प्रकाश जोशी, महेन्द्र जैन हनुमान मंदिर कमेटी के शेखर शर्मा,निकेश अग्रवाल,राजू प्रसाद,सुरेश अग्रवाल,राहुल डोवाल,लखी मदनें,अमन मदनें,गगन मदनें,झलक अग्रवाल,विजय जायसवाल,प्रशांत कुमार दास,चिराग अग्रवाल,संदीप कुमार,प्रतीक अग्रवाल,एवं अन्य उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
अपने नए प्रोजेक्ट के लिए राजश्री प्रोडक्शन ने ‘न्यूकमर्स इनिशिएटिव’ के साथ हाथ मिलाया
जमशेदपुर के सभी अखाड़ा समितियों की 200 से भी अधिक अखाड़ा जिसमें शामिल थे एक बैठक ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति के संरक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में हुई
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग