झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रामावती वेलफेयर फाउन्डेशन के सहयोग से बागबेड़ा थाना क्षेत्र में साफ -सफाई का शुभारम्भ

जमशेदपुर: पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उपायुक्त सूरज कुमार के सहयोग से जुस्को द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया, रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया। रेलवे के एरिया मैनेजर विकास कुमार के द्वारा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी से रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर अनमोल प्रसाद द्वारा दिए गए जेसीबी ट्रैक्टर एवं एरिया मैनेजर द्वारा दिए गए पन्द्रह साफ सफाई कर्मी के द्वारा साफ सफाई का शुभारंभ सुबोध झा अध्यक्ष बागबेडा महानगर विकास समिति एवं सदस्यों के द्वारा एरिया मैनेजर विकास कुमार एवं अनमोल प्रसाद से उदघाटन कर शुभारम्भ कराया गया। रामावती वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिए गए खर्च से बागबेड़ा क्षेत्रों में शंख बाबा मैदान में रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में आज साफ सफाई कराई गई। संध्या 5 30 बजे तक अभियान चला और कल भी साफ सफाई अभियान चलाई जाएगी। आज रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से चालीस ट्रिप कचरा फेंका गया। ट्रैफिक कॉलोनी और शंख बाबा मैदान में और भी कचरा जेसीबी के द्वारा जमा करके रखा गया है जिसे कल फेंका जाएगा शिव घाट में जुस्को द्वारा भी वायरलेस मैदान से कचरा उठाकर जेसीबी के माध्यम से उपायुक्त सूरज कुमार के आदेशानुसार सात डंपर कचरा फेंका गया। आज के इस साफ सफाई अभियान में सुबोध झा अध्यक्ष बागबेड़ा महानगर विकास समिति के साथ रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के आशीष कुमार , अनमोल प्रसाद , रितेश बागबेड़ा महानगर विकास समिति के महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु सिंह , कार्तिक कुमार , अशोक सिंह , दिलीप मिश्रा अधिवक्ता, जयंत प्रधान , यशु कुमार, बागबेड़ा के दीपू पांडे ,रवि साहू ,प्रेम कुमार नागला, रंजीत कुमार एवं सैकड़ों लोगों ने सहयोग प्रदान किया। रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के सराहनीय कार्य के लिए बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा है कि आगे भी रामावती वेलफेयर फाउंडेशन क्षेत्र में कार्य करेगी इनके संस्थापक अनुराग वर्मा बागबेड़ा थाना क्षेत्र का साफ सफाई होने के बाद इस क्षेत्र का भ्रमण करेंगे । आज जहां जहां सफाई की गई हैं। वहां पर ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया