झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से बागबेड़ा थाना क्षेत्र का सातवां दिन भी साफ सफाई का अभियान जारी

आज बागबेडा महानगर विकास समिति के अथक प्रयास से जिला प्रशासन ,रेल प्रशासन एवं रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से मिले जेसीबी ट्रैक्टर हाईवा एवं सफाई कर्मी मजदूरों के माध्यम से बागबेडा महानगर विकास समिति के सदस्यों द्वारा पूरे बागबेड़ा क्षेत्र में साफ सफाई अभियान क्रमबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। सुबोध झा ने कहा कि आज सातवां दिन चल रहा साफ सफाई अभियान का कचरा का निष्पादन के लिए नए तरीके का उपयोग कर बंजर भूमि में गड्ढे खोदकर कचरे का निष्पादन उस गड्ढे में कर समस्या का समाधान निकाला गया है। बागबेड़ा में कचरे के अंबार को गड्ढे खोदकर कचरे का निष्पादन किया जा रहा है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति अध्यक्ष सुबोध झा ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र के निवासियों से विनम्र निवेदन किया है कि साफ सफाई किए गए स्थानों पर कचरा नहीं फेंके । श्री झा ने कहा कि साफ सफाई के बाद बड़े पैमाने पर साफ सफाई के उन सभी स्थानों पर बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से वृक्षारोपण किया जाएगा।आज के इस साफ सफाई कार्यक्रम में सुबोध झा , दीपू पांडे ,संजय सिंह कार्तिक कुमार ,मिठू झा, ललित प्रधान ,प्रेम कुमार नागला, एवं स्थानीय जनता का विशेष रूप से सहयोग रहा है ।