रांची : राज्य के 4 शहरों में आज से कोरोना परीक्षण का स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. झारखण्ड गवर्नमेंट की हर घर टेस्टिंग अभियान की अभियान से रैंडम समीक्षा किए जा रहे हैं. इन चार शहरों में स्पेशल अभियान परीक्षण के जरिए 40 हजार सैंपल्स की जाँच की जाएगी.
रांची, धनबाद, जमशेदपुर एवं पलामू में ये स्पेशल अभियान चलाए जा रहे हैैं. रांची में करीब बीस केंद्रों पर कोवीड की परीक्षण की जाएगी. यह रैपिड एंटीजेन जाँच के जरिए किया जाएगा. बिना मास्क केंद्र पर कोवीड समीक्षा के लिए आने वालों को लौटा दिया जाएगा.
गवर्नमेंट इस बीच सामाजिक दुरी का भी ख्याल रखने का निर्देश दे चुकी है. बिना मास्क आने वालों को घर वापसी का रास्ता दिखाना तय किया गया है. राज्य में कोरोना के संक्रमितों की तादाद 23 हजार के पार चली गई है.
सम्बंधित समाचार
जैम @ स्ट्रीट में रतन टाटा के गानों पर कलाकारों ने लहराया तिरंगा कलाकारों ने रोड सेफ्टी,देश भक्ति और कोरोना पर लोगों को किया जागरूक
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने चाकुलिया में बैठक की
भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला कार्यालय का स्थानांतरण बारीडीह विधानसभा कार्यालय परिसर में किया गया