रांची : राज्य के 4 शहरों में आज से कोरोना परीक्षण का स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. झारखण्ड गवर्नमेंट की हर घर टेस्टिंग अभियान की अभियान से रैंडम समीक्षा किए जा रहे हैं. इन चार शहरों में स्पेशल अभियान परीक्षण के जरिए 40 हजार सैंपल्स की जाँच की जाएगी.
रांची, धनबाद, जमशेदपुर एवं पलामू में ये स्पेशल अभियान चलाए जा रहे हैैं. रांची में करीब बीस केंद्रों पर कोवीड की परीक्षण की जाएगी. यह रैपिड एंटीजेन जाँच के जरिए किया जाएगा. बिना मास्क केंद्र पर कोवीड समीक्षा के लिए आने वालों को लौटा दिया जाएगा.
गवर्नमेंट इस बीच सामाजिक दुरी का भी ख्याल रखने का निर्देश दे चुकी है. बिना मास्क आने वालों को घर वापसी का रास्ता दिखाना तय किया गया है. राज्य में कोरोना के संक्रमितों की तादाद 23 हजार के पार चली गई है.
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष