झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राज्य आंदोलन से जुड़े लोगों को स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने की मांग, सीएम को लिखा पत्र

झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने झारखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी रहे आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने और स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने की मांग की है. इस संबंध में संगठन ने सीएम को पत्र लिखा है और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

धनबादः झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा ने झारखंड राज्य आंदोलन में अग्रणी रहे आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने और स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने समेत 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इसमें विधानसभा के मानसून सत्र में झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर इन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया है. मांगें पूरी नहीं किए जाने पर पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करने की चेतावनी भी मोर्चा ने दी है
झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा के प्रदेश संयोजक धीरेंद्र नाथ महतो ने पत्रकारों को बताया कि स्पीड पोस्ट के माध्यम से 15 सूत्रीय मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की गई है. उनसे आग्रह किया गया है कि झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री उनकी मांगों को पूरा कराएं. 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री इसका घोषणा करें.
पत्र में झारखंड आंदोलनकारियों की पेंशन राशि बढ़ाने और सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई है. इसमें संयोजक ने बताया कि हेमंत सोरेन ने झारखंड के आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता सेनानी घोषित करने की बात अपने चुनावी घोषणा पत्र में की थी, अब उस वादे को निभाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार यदि उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो पूरे राज्य में आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. रेल यातायात रोका जाएगा और यहां का कोयला प्रदेश से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा.