झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजस्थान सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के खिलाफ, राजभवन के सामने कांग्रेस पार्टी देगा धरना

राजस्थान में इन दिनों सियासी उठा पटक जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि 27 जुलाई को राजभवन के सामने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना के माध्यम से
केन्द्र सरकार के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कार्यों का विरोध किया जाएगा.

रांची: राजस्थान के सियासी घमासान पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने, संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ की मांग को लेकर सोमवार को राजभवन के सामने कांग्रेस पार्टी धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई को 11.00 बजे से 1.00 बजे तक राजभवन के सामने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना के माध्यम से केन्द्र सरकार के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कार्यों का विरोध किया जाएगा. इस दौरान हर स्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बिल्कुल कम संख्या में धरना दिया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान सरकार के अस्थिर करने के मामले को भी रखने का काम किया है. इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद धरना देकर विरोध भी दर्ज कराने का कार्यक्रम चलाएगा।