

राजस्थान में इन दिनों सियासी उठा पटक जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि 27 जुलाई को राजभवन के सामने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना के माध्यम से
केन्द्र सरकार के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कार्यों का विरोध किया जाएगा.


रांची: राजस्थान के सियासी घमासान पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकार को अस्थिर करने, संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ की मांग को लेकर सोमवार को राजभवन के सामने कांग्रेस पार्टी धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई को 11.00 बजे से 1.00 बजे तक राजभवन के सामने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना के माध्यम से केन्द्र सरकार के असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कार्यों का विरोध किया जाएगा. इस दौरान हर स्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बिल्कुल कम संख्या में धरना दिया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान सरकार के अस्थिर करने के मामले को भी रखने का काम किया है. इसके साथ ही शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद धरना देकर विरोध भी दर्ज कराने का कार्यक्रम चलाएगा।





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग