झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राजीव गांधी युवा के आर्दश थे

जमशेदपुर: प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर शत-शत नमन करते हुए कहा की स्वर्गीय गांधी युवाओं के आदर्श संचार क्रांति के जनक और आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्होंने सर्वप्रथम 18 वर्ष के आयु वाले नौजवानों को मत देने का अधिकार देकर उनको राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ा झारखंड अलग राज्य के गठन के लिए सर्वप्रथम स्वायत्तशासी परिषद् का गठन कर मार्ग प्रशस्त किया था राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत का सपना देखा था लेकिन आज वर्तमान सरकार उन सपनों को पूरा करने में रोड़े अटका रही हैं आज लाखों लाख नौजवान रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं लाखों लाख नौजवान अपने रोजगार के अवसर खो रहे हैं ऐसे में हमारे प्रिय नेता ने राष्ट्र के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित की थी आज खतरा महसूस हो रहा है कि हम आज के दिन अपने प्रिय नेता की जयंती पर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं उन्हें शत-शत नमन करते हैं आज उनकी कमी समस्त देशवासी और राज्यवासी महसूस कर रहे हैं