राजद नेता की हत्या के बाद गिरिडीह के लोगों में साफ तौर पर आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया है. अब विभिन्न दलों के लोगों ने बेंगाबाद के थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.
गिरिडीह: राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. लोग जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद शहर के टावर चौक पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ता और मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन किया. सड़क के बीचों-बीच बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गयी तो बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग हुई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और बेंगाबाद थाना प्रभारी को हटाने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद लोग सड़क से हटे.
इधर, बेंगाबाद में राजद नेता की हत्या और देवरी में पंचायत सचिव की हत्या के बाद भाजपा विधायक केदार हाजरा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कहा कि हेमंत सोरेन के शासन काल में पूरी राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. कहीं हत्या हो रही है तो कहीं नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैलाश यादव के हत्यारों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इधर, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि बेंगाबाद में तो कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार से इलाका संभल नहीं रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता सह अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू ने कहा कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आलाधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
इस मामले पर भाकपा माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है. माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा ने कहा कि तीन दिनों के अंदर हत्यारे पकड़े नहीं जाते हैं और थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होती है तो भाकपा माले आंदोलन करने को मजबूर होगा
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार