झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्यार, सम्मान और चरित्र बाजार में नहीं मिलता है- सुनील कुमार दे

प्यार, सम्मान और चरित्र बाजार में नहीं मिलता है- सुनील कुमार दे

आजकल बाजार में पैसा देने से सब कुछ मिल जाता है लेकिन बाजार में पैसे के बदले प्यार, सम्मान और चरित्र नहीं मिलता है।यह सारे चीजें निजी संपत्ति है जिसे अर्जन करना पड़ता है।मुझे प्यार दो, सम्मान दो बोल के चिल्लाने से कोई आप को प्यार और सम्मान नहीं देंगे इसके लिए सत चरित्र और सत कर्म की जरूरत है।आप अगर किसी को प्यार और सम्मान देंगे तो आप को भी जरूर प्यार और सम्मान मिलेंगे।अगर आप किसी का सदा निंदा,आलोचना और बदनाम करते रहेंगे तो लोग आप का भी निंदा,आलोचना और बदनाम करने लगेंगे।आप अगर किसी को घृणा करेंगे तो कोई आपकी पूजा नहीं करेंगे और आरती नहीं उतारेगी।अगर लोग किसी को मानता है,नाम करता है और सम्मान करता है तो जरूर उनके अंदर कोई अच्छे गुण होंगे।जरूर वह समाज और देश के लिए अच्छे काम किये होंगे।दूसरों की प्रशंसा सुनकर अपने अंदर जलन नहीं होना चाहिए, कष्ट नहीं होना चाहिए।आप भी अच्छा काम करें आप का भी लोग नाम करेंगे आप लोगों को प्यार और सम्मान दीजिए तो आप को भी लोग प्यार और सम्मान देंगे।कटु भाषा,गाली और मारपीट से भले आप का कुछ स्वार्थ सिद्धि हो जाय,आप का कुछ काम बन जाय लेकिन इससे आप को कभी दिल से प्यार और सम्मान नहीं मिलेगा।
इसलिए स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं  प्रेम ही असंभव को संभव करता है।यह दुनिया प्रेमिका के लिए खुला हुआ है। प्रेमिका बने पूरी दुनिया तुम्हारी पैर तले आ जायेगी।इसलिए
दुनिया में सबसे बड़ी संपत्ति चरित्र है।आप का चरित्र और स्वभाव अगर सही है तो आपके लिए पूरी दुनिया खुली हुई है।आप सभी का प्रिय पात्र बन सकते हैं, आप प्यार और सन्मान पाने का हक़दार बन सकते है।

बाबा भोलेनाथ सभी का कल्याण करते हैं-अंजू दीदी माताजी आश्रम हाता में पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला शुरू
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 1 फरवरी को सुबह 9.30 बजे हाता स्थित माताजी आश्रम में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का उदघाटन संस्था की कोल्हान प्रभारी अंजू दीदी ने फीता काटकर तथा धूप दीप प्रज्वलित कर के किया।उदघाटन समारोह में माताजी आश्रम की ओर से आश्रम के संचालक सह ट्रस्टी सुनील कुमार दे,ट्रस्टी शंकर चंद्र गोप,अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल,कोषाध्यक्ष विश्वामित्र खंडायत, रामगढ़ आश्रम के अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।संस्था की ओर से सभी अतिथियों को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अंजू दीदी ने कहा भगवान शिव आशुतोष है, वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।भक्ति भाव से बेलपत्र देने से ही भगवान भोलेनाथ खुश हो जाते हैं।विश्व कल्याण के लिए हमलोग यहाँ पर शिव मेला लगाए हैं।माताजी आश्रम को धन्यवाद देना चाहेंगे कि इस पुनीत कार्य में संस्था को काफी सहयोग किया।
इस अवसर पर सुनील कुमार दे ने माताजी आश्रम में इस तरह का भक्ति कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए संस्था को धन्यवाद दिया और सुचारू रूप से मेला की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी तथा भक्तजनों को इसका लाभ उठाने के लिए आग्रह भी किया।इस अवसर पर स्वागत भाषण सुलेखा बहन तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष भाई ने किया।संचालन प्रकाश भाई ने किया।इस अवसर पर रजनी दीदी,रूबी बहन,शिवानी बहन,सुलेखा बहन,रंजू बहन,रेशमी बहन,वर्षा बहन,माताजी आश्रम की ओर से तपन मंडल,महेश बियानी,सनत मंडल,सहदेव मंडल,बलराम गोप,चीनू मा,बन्दना मंडल,लोचना मंडल,अंजलि मंडल,उमा खंडायत आदि उपस्थित थे।यह मेला 1 फ़रवरी से 5 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे 12 बजे और अपराहन 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। श्रद्धालु इस मेले का लाभ उठाएं।