झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस से बचकर भागने में कार डिवाइडर से टकराई, 19 किलो चांदी की ईंट बरामद, तीन गिरफ्तार

धनबाद में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से अवैध रूप से ले जाई जा रही 19 किलो चांदी के ईंट, 18 पीस चांदी का सिक्का और एक लाख रुपया पकड़ा है. पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

धनबाद: दीपावली और धनतेरस से ठीक पहले धनबाद के बैंक मोड़ थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से अवैध रूप से ले जाई जा रही 19 किलो चांदी के ईंट, 18 पीस चांदी का सिक्का और एक लाख रुपया पकड़ा है. पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी सिटी आर. राम कुमार ने बताया कि रविवार पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान देर रात एक कार तेज गति से धनबाद रेलवे स्टेशन की ओर जाते दिखी. संदेह होने पर कार को रुकने का इशारा किया गया. इस पर कार चालक ने वाहन की गति तेज कर दी और भागने की कोशिश की. इस दौरान कार ओजोन प्लाजा के निकट सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद कार में सवार तीन व्यक्तियों को दबोच लिया गया. कार की तलाशी लेने पर 19 किलो चांदी से बने जेवर और एक लाख रुपये बरामद किए गए. पूछताछ करने पर पता चला कि कार में सवार दो व्यक्ति झरिया निवासी हैं, जबकि एक व्यक्ति आगरा का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि दीपावली को देखते हुए पुलिस जेवर के अवैध कारोबार को रोकने के लिए तस्करों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही साथ जुआ,अवैध शराब और लूट जैसी घटनाओं पर भी पुलिस नजर रखी हुई है. इसी कड़ी में आरोपियों को पकड़ा गया.