झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छह लोगों को किया गिरफ्तार, 600 बोतल देशी शराब जब्त

पलामू के हुसैनाबाद पुलिस ने देशी शराब के कालाबाजारी को लेकर छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने 600 बोतल देशी शराब को बिहार ले जाने के दौरान जब्त किया. इसके साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीन बाइक भी जब्त की गई है. हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नहर मोड़ के पास मुख्य पथ से तस्करी के लिए बिहार ले जाने के दौरान तीन बाइक पर चार बोरा में छह सौ बोतल देशी शराब ले जाने के दौरान बरामद किया. जबकि गिरफ्तार लोगों में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ नगर जपला के छोटू सिंह, दरूआ गांव के हरेंद्र कुमार सिंह, लोटनिया पिपरडीह के सचिन कुमार, मांडर के दीपू यादव, लोटनिया के अरविंद कुमार, बिशुनपुर के सोनू सिंह का नाम शामिल है
इसकी जानकारी देते हुए हुसैनाबाद इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी परमेश्वर दयाल मेहरा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि देशी अवैध शराब कालाबाजारी के लिए बिहार भेजा जा रहा है. जिसके बाद इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गयी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस दल को तैनात किया गया. इस दौरान नहर मोड़ के पास उक्त तीनों बाइक को रोका गया. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोडकर भागने लगा लेकिन पुलिस के जवानों ने दौडाकर उन्हें पकड लिया. तीनों बाइक से चार बोरा में 600 देशी शराब कैप्टन लिखा हुआ मिला है. देशी शराब लठया शराब दुकान की बताई गई है
उन्होंने बताया की शराब अधिनियम के तहत उक्त सभी को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगी. इस अभियान में मुख्य रूप से पुअनि विजय कुजूर, हवलदार मुमताज खान, पप्पू पाल, शशिकांत एक्का, दिनेश यादव समेत कई पुलिस के जवान शामिल थे.