पलामू जिले में पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार हथियार बरामद किए गए हैं. वहीं अपराधियों से पूछताछ में लूट की कई घटनाओं का उदभेदन हुआ है. पलामू: पुलिस ने पाटन, चैनपुर और नावाजयपुर थाना क्षेत्र से आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने चार हथियार के अलावा लूट की सामग्री को जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक लूट की घटनाओं का खुलासा किया है. पाटन थाना की पुलिस ने अनुज कुमार यादव, ऋषिकेष रंजन, विजय भूइयां, नावाजयपुर थाना की पुलिस ने अरुण भूइयां, मनीष भूइयां, मनोज भूइयां को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चार हथियार और गोली बरामद की गई है.
पाटन और नावाजयपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार होने वाले युवकों पर लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. 27 अगस्त को पाटन में स्पंदन नामक माइक्रोफाइनांस कंपनी के कर्मियों से लूट की घटना हुई थी. इसी लूट की घटना को सभी ने मिल कर अंजाम दिया था. हालांकि पुलिस उस दौरान मौके पर पंहुच गई थी, लेकिन आरोपी बाइक छोड़ कर भाग गए थे. इसी घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज किया था. जिसमे छह अपराधियों की गिरफ्तार हुई है. इधर चैनपुर थाना की पुलिस ने रोड लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों टाउन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
गिरफ्तार सनी और सुभाष कुमार ने 28 अगस्त को चैनपुर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी के पास विकास कुमार नामक युवक से मोबाइल लूट ली थी. लूटने के बाद वे विकास से दो हजार रुपये की मांग कर रहे थे. विकास ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर सादे लिबास में तैनात हो गई. विकास ने जैसे ही दो हजार रुपये देने के लिए निकाले, वैसे ही चैनपुर थाना की पुलिस ने सनी और सुभाष को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का बात बताई है. पलामू एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. इसी टीम ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. टीम में चैनपुर इंस्पेक्टर राजीव रंजन शाही, पाटन इंस्पेक्टर आनंद कुमार मिश्रा, चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार, पाटन थाना प्रभारी विष्णु सिंह, और नावाजयपुर थाना प्रभारी साजिद हुसैन शामिल रहे.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का