धनबाद में वाहन जांच अभियान के दौरान राजगंज पुलिस ने एक गाड़ी को जब्त किया. गाड़ी पर पुलिस की स्टिकर लगी थी. गाड़ी से गांजा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धनबादः जिले के टुंडी में राजगंज एक पुलिस की स्टिकर लगी गाड़ी से काफी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने गाड़ी में मौजूद चारों लोगों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
टुंडी के राजगंज पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस के स्टिकर लगे एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक वाहन की गति को बढ़ाते हुए तोपचांची की ओर भागने लगा. जिस पर पुलिस ने पीछा करके उसे दलुडीह के पास रुकवाया और थाने ले आई. गाड़ी में बैठे चारों से पूछताछ की. पुलिस ने जब जब्त गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ. पुलिस को शक है कि ये लोग पुलिस के नाम पर जीटी रोड़ पर ट्रकों और अन्य वाहनों से उगाही का कार्य करते हैं. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई हैं. वहीं चालक की माने तो उसका भाई आर्मी में है, उसी ने गाड़ी में पुलिस का लोगो लगवाया है.
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष