धनबाद में वाहन जांच अभियान के दौरान राजगंज पुलिस ने एक गाड़ी को जब्त किया. गाड़ी पर पुलिस की स्टिकर लगी थी. गाड़ी से गांजा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धनबादः जिले के टुंडी में राजगंज एक पुलिस की स्टिकर लगी गाड़ी से काफी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने गाड़ी में मौजूद चारों लोगों से पूछताछ की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
टुंडी के राजगंज पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस के स्टिकर लगे एक स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कॉर्पियो चालक वाहन की गति को बढ़ाते हुए तोपचांची की ओर भागने लगा. जिस पर पुलिस ने पीछा करके उसे दलुडीह के पास रुकवाया और थाने ले आई. गाड़ी में बैठे चारों से पूछताछ की. पुलिस ने जब जब्त गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद हुआ. पुलिस को शक है कि ये लोग पुलिस के नाम पर जीटी रोड़ पर ट्रकों और अन्य वाहनों से उगाही का कार्य करते हैं. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई हैं. वहीं चालक की माने तो उसका भाई आर्मी में है, उसी ने गाड़ी में पुलिस का लोगो लगवाया है.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया