लातेहार पुलिस ने देवघर जिले से एक साइबर अपराधी नसरुद्दीन मियां को गिरफ्तार किया है. इस साइबर अपराधी ने लातेहार जिले के व्यवसायी के खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए थे.
लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के देवघर जिले से साइबर अपराधी नसरुद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी देवघर का ही रहने वाला है. उसने लातेहार जिले के चंदवा निवासी एक व्यवसायी के खाते से 1 लाख 21 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए थे. जानकारी के अनुसार गत दिनों साइबर अपराधी नसीरुद्दीन मियां ने चंदवा निवासी व्यवसायी मुकेश मिंज के खाते से एप डाउनलोड करवा कर पैसे की अवैध निकासी कर ली थी. मामले की प्राथमिकी मुकेश मिंज ने चंदवा थाना में दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने एक साइबर टीम गठित कर मामले की छानबीन आरंभ करवाई. छानबीन के क्रम में पुलिस को पता चला कि आरोपी का मोबाइल देवघर में एक्टिव है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं हासिल हुई हैं.
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया