झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पटमदा प्रखंड के कमलपुर ग्राम पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन के तहत रेणुका गोराई को स्वीकृत्यादेश प्रदान किया गया

पटमदा प्रखंड के कमलपुर ग्राम पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन के तहत रेणुका गोराई को स्वीकृत्यादेश प्रदान किया गया। रेणुका गोराई स्वीकृति आदेश पाकर अत्यंत हर्षित दिखीं । रेणुका गोराई ने बताया कि उनके पति निमाई गोराई लगभग दस वर्ष पूर्व अचानक कहीं चले गए जो अब तक घर नहीं लौटे जिस कारण अपने दो बच्चों का पालन पोषण बडी ही कठिनाई से किया है। उन्होने कहा कि पेंशन की राशि से उन्हें कुछ सहयोग प्राप्त हो सकेगा जिससे दैनिक जीवन की जरूरतों की पूर्ति कर सकेंगी । सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर शुरू किए गए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि अपने घर-पंचायत में ही अधिकारी आ रहे यह देखकर काफी अच्छा लगा, कई बार तो प्रखंड मुख्यालय जाकर आवेदन देने का सोचकर भी टाल दे रही थीं लेकिन पंचायत में लगे शिविर में उन्हें हाथों हाथ पेंशन की स्वीकृति मिल गई, सरकार का यह प्रयास मुझ जैसे कई गरीब महिलाओं के लिए काफी सार्थक साबित होगा।
*=============================*