झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पश्चिमी सिंहभूम का पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल प्रवक्ता राकेश तिवारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल नेता झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के दिशा निर्देश पर केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक तरीके से झारखंड सरकार की डीजीवीसी के बकाए बिल का 1417 करोड़ रूपया आरबीआई के माध्यम से गलत तरीके से वसूलने के खिलाफ आगामी 22 अक्टूबर को पूरे राज्य में पार्टी पत्रकार वार्ता के माध्यम से जनता को यह बताने का कार्य करेगी कि कोरोना काल में झारखंड आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के साथ केंद्र सरकार ने कैसा सौतेला व्यवहार किया है इतनी बड़ी राशि का इस संक्रमण काल में वसूला जाना कहां तक जायज है जबकि राज्य सरकार वित्तीय समस्याओं से जूझ रही है ऐसे में इस पैसे का सदुपयोग राज्य के विकास कार्य में किया जा सकता था लेकिन केंद्र सरकार कि इस रवैया के कारण झारखंड के लोगों में जो आक्रोश व्याप्त है आगामी विधानसभा उप चुनाव के परिणाम में देखने को मिलेगा इसी परिप्रेक्ष्य में प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य के सभी जिलों के लिए कांग्रेसी नेताओं प्रवक्ताओं की टीम को भेजने की सूची जारी की है पश्चिम सिंहभूम का पर्यवेक्षक के रूप में राकेश कुमार तिवारी प्रभार दिया गया । श्री तिवारी आगामी 22 तारीख को पश्चिम सिंहभूम में प्रेस वार्ता के माध्यम से केंद्र सरकार की अलोकतांत्रिक रवैया का उजागर किया जायेगा ।