जमशेदपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि बकरीद मनाने वाले लोगों से अपील की गई है कि बकरीद पर्व मनाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
जमशेदपुर: शहर में कोरोना से बचाव और आने वाली बकरीद पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की अपील करते दिखे.
फ्लैग मार्च जुगसलाई, बागबेड़ा, परसुडीह और शहर के अन्य इलाकों में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च देर शाम तक शहर के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा
फ्लैगमार्च का नेतृत्व कर रहे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर आलोक रंजन ने बताया कि 1 अगस्त को जिले में बकरीद का पर्व मनाया जाना है और इसी को लेकर फ्लैगमार्च निकाला गया है. एसडीपीओ ने बताया कोरोना का बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके.
सम्बंधित समाचार
ज्ञान गंगा स्कूल में व्यक्तित्व विकास संस्थान का वार्षिक मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया
पोक्सो एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन पर सिविल कोर्ट में कार्यशाला आयोजित , पुलिस, मेडिकल ऑफिसर, प्रशासनिक पदाधिकारी समेत अन्य स्टेक होल्डर थे मौजूद
श्री रामनवमी महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, खड़ंगाझार में श्री बजरंग अखाड़ा कमिटी ने शुरू की तैयारियां, कमिटी का हुआ पुनर्गठन अशोक स्वामी पुनः अध्यक्ष, पंकज मिश्रा को कार्यकारी अध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी