स्वयंसेवी संस्था प्रन्यास हेल्थकेयर सोसाईटी के जमशेदपुर में प्रथम रक्तदान शिविर में कुल 56 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। गुरुवार को टिनप्लेट स्थित आदिवासी पब्लिक स्कूल परिसर में प्रन्यास हेल्थकेयर सोसाईटी और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में उक्त शिविर आयोजित हुई। रक्त दान शिविर का उदघाटन मुख्यातिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अरविंद पांडेय अंजनी पांडेय, अप्पु तिवारी, नंदजी सिंह, बलबीर मंडल एवं अधिवक्ता पप्पू उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। एमजीएम ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर के आयोजन में उल्लेखनीय योगदान दिया। अपने संबोधन के क्रम में श्रमिक नेता अरविंद पांडेय ने कहा कि रक्तदाता ही रीयल लाइफ में हीरो हैं। अन्य अतिथियों ने भी शिविर के उदघाटन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान रक्तदाताओं को गुलाब फूल और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विशेष रूप से प्रन्यास संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि प्रन्यास आज रांची में किसी परिचय का मोहताज नहीं है और कोराना के इस कठिन घड़ी में लोगों की मदद को हमेशा ही आगे आने वाली इस संस्था के फाउंडर डाक्टर चन्द्र भूषण बताते हैं कि ऐसा ही टीम राज्य के हर जिले में बनाने हैं ताकि झारखंड में कहीं भी रक्त की कमी नहीं हो और गरीब से गरीब लोगों को मुफ्त में रक्त मिल सके। संस्था के सचिव सुजीत तिवारी ने बताया कि टीम प्रन्यास एक कॉल पर काम करनेवाली संस्था है और जब भी जरूरत पड़ी तो बढ़ चढ़ कर सेवा देने में यकीन करती है। इनके अलावा उज्ज्वल प्रकाश, योगेश केडिया, निधि केडिया, निरंजन तिवारी, संतोष सोनी, विपिन कुमार, कबीर हुसैन, आशीष तिवारी, मनीष सोनी, मनीष तिवारी, कुणाल पाठन्कर, रूपेंद्र प्रसाद, विजय गाउंडर समेत अन्य मौजूद थे।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया