झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के रक्त दान शिविर में 125 बोतल रक्त संग्रह किया गया

जमशेदपुर : परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति के प्रांगण में आज रक्त दान शिविर में 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।इस रक्तदान शिविर के अतिथियों में डाक्टर नकुल चौधरी एमजीएम उपाधीक्षक, डॉ अजय कुमार मिश्र , भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित थे अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला समाज के लोग समाजिक सरोकार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । वक़्ताओं ने कहा कि मिथिला समाज एक बुद्धिजीवी समाज है उस समाज के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ा कदम है । रक्त दान एक महादान है रक्तदान से कईयों की जान बचाई जाती है रक्तदान करना शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है ।मंच संचालन टी एन झा उपाध्यक्ष,अध्यक्षीय भाषण संस्था के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र, स्वागतभाषण संस्था के महासचिव भगवान दत्त झा ने किया धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कोषाध्यक्ष के सी मिश्र ने किया ।इस शिविर की शुरुआत अतिथियों के द्वारा सामूहिक रूप से परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई इस शिविर में अतिथियों को बुके ,पाग,दोपटा देकर अतिथियों को संस्था के अध्यक्ष , महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया इस रक्तदान शिविर के संयोजक रंजीत नारायण मिश्र के नेतृत्व में रक्त दान शिविर का समापन सफल रहा ।इस शिविर को सफल बनाने में बीबीडीए की पुरी टीम सफलता के लिए बहुत ही अच्छा काम किया।साथ ही योगेंद्र ठाकुर, कुमोद कुमार खां,चन्दन कुमार झा,राजू मास्टर , अभय कुमार मिश्र जगत नारायण मिश्र,जटा शंकर मिश्र आदि अन्य कई लोग सक्रिय भूमिका में उपस्थित थे