मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत माटिगोड़ा पंचायत क्षेत्र का भ्रमण-सह-निरीक्षण आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह – अंचलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में जब पंचायत सचिव सनामत मार्डी से 14वें वित्त आयोग का अभिलेख पंजी एवं कार्य, मनरेगा में अभिलेख पंजी एवं कार्य, ग्राम सभा पंजी, कार्यकरणी पंजी, स्टाॅक पंजी, रोकड़ बही, पास बुक, आदि जांच हेतु मांगा गया तो उन्होने बताया कि पंचायत भवन में कोई पंजी, अभिलेख, दस्तावेज नहीं रखा जाता है, पूरा दस्तावेज मुखिया कार्तिक हेम्ब्रम अपने घर में रखते हैं। आगे कहा कि कोई भी काम होता है तो मुखिया के घर में जाकर करना पड़ता है जिसपर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह – अंचलाधिकारी
द्वारा पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण किया गया कि किस परिस्थति में मुखिया द्वारा सरकारी पंजी एवं दस्तावेज अपने घर में रखा गया है। वहीं मुखिया को भी स्पष्टीकरण किया गया कि किस परिस्थति में सरकारी दस्तावजे एवं विभिन्न पंजी अपने पास रखा है। 14वें वित्त आयोग से चल रहे योजनाओं के बारे में पूछा गया तो पंचायत सचिव द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसपर पदाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता जाहिर की गई। माटीगोड़ा पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना के बारे में भी पूछा गया तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पंचायत सचिव स्पष्ट रूप से योजनाओं के बारे में बता नहीं पाए । पंचायत सचिव द्वारा इस लापरवाही के कारण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी द्वारा पंचायत सचिव का वेतन/मानदेय अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया गया एवं पंचायत भवन में सभी सामग्री का सूची तैयार करके प्रखण्ड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया।
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला