झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में विकास से संबंधित बैठक किया गया

प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में विकास से संबंधित बैठक किया गया जिसमें सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया प्रत्येक सप्ताह में पंचायत भवन में रोजगार दिवस मनाया जाय एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला मजदूरों को कार्य दिया जाय। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का समीक्षा किया गया जिसमें अभिशरण के तहत शौचालय एवं चेंजिग रूम की व्यवस्था आदि का समीक्षा किया गया एवं पन्द्रहवें वित्त आयोग के तहत पोटो हो खेल का मैदान में चेंजिग रूम बनाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही खेल का मैदान का उपयोग कराने हेतु लोगों को प्रेरित करने हेतु कहा गया मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु शेड का निर्माण का समीक्षा किया गया सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक गाँव में कम से कम पांच योजना संचालित किया जाना है। साथ ही मजदुरों का आधार सिडींग का समीक्षा किया गया एवं मनरेगा से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया। मानव दिवस का सृजन पर समीक्षा किया गया एवं मानव दिवस सृजन में बटन पांच पंचायत के रोजगार सेवक को स्पष्टीकरण पुछा गया। साथ ही लंबित आवासों का समीक्षा किया गया जिसमें पंचायतवार पूर्णता हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसकी समीक्षा किया गया। साथ ही जिस पंचायत में लंबित अधिक है उस पंचायत के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द लंबित आवासों को पूर्ण करायें। साथ ही पन्द्रहवें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया। पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
*=============================*