दुमका में स्वयंसेवकों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने के एवज में उनसे कमिशन मांगी जा रही है. इसे लेकर उनलोगों में नाराजगी है.
दुमका: जिले के जामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभी स्वयंसेवकों ने सनातन मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता पर प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने के एवज में कमिशन मांगने के विरोध में प्रदर्शन किया गया और कमीशन नहीं देने वाले स्वयंसेवकों का मानदेय नहीं बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्वयंसेवकों ने शीघ्र मानदेय भुगतान करने की मांग की है. दो दिन पहले स्वयंसेवक संघ ने प्रखंड परिसर में विरोध करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सनातन मुर्मू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें स्वंयसेवकों ने सरकार से प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के साथ-साथ उनके साथ हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद किया गया था, लेकिन प्रकाशित खबर में सभी तथ्यों पर मीडिया में उल्लेख नहीं किया गया था. केवल सरकार से मानदेय बढ़ाने का उल्लेख किया गया था. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से स्वयंसेवकों की मांगी गई सूची को लेकर विचार विमर्श किया गया और बैठक कर कर्मियों की सूची तैयार की गई. सरकार से प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग रखी गई, साथ ही बैठक में शामिल पंचायत स्वयंसेवकों ने प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने के एवज में रिश्वतखोरी का चर्चा करते हुए जमकर विरोध किया स्वयंसेवकों के प्रखंड अध्यक्ष सनातन मुर्मू ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में कार्यरत प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता सीधे तौर पर अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी पंचायत स्वयंसेवक से एक-एक हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है, साथ ही कहा गया है कि जो स्वयंसेवक रिश्वत की रकम जमा नहीं करेंगे, उनकी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. इसे लेकर स्वयंसेवकों में काफी नाराजगी है. स्वयंसेवकों ने कहा कि वे लोग जब भी इसके खिलाफ आवाज उठाते हैं तो, उनकी आवाज को दबा दिया जाता है. इसके खिलाफ कोई कर्रवाई नहीं होती है. उनका कहना है कि वे लोग सरकार के अधीन सेवा दे रहे हैं तो, रिश्वत की राशि क्यों दें. कुछ स्वयंसेवकों ने बताया कि प्रोत्साहन राशि भुगतान कराने के एवज में कई लोगों से एक-एक हजार राशि लिया गया है और उसका प्रोत्साहन राशि का भुगतान उनके खाते में प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने किया है, लेकिन उन स्वयंसेवकों की राशि की निकासी अभी तक नहीं की गई है. इसी बात को लेकर स्वयंसेवको में नाराजगी है. स्वयंसेवकों ने दिनेश कुमार गुप्ता की इस कमीशन खोरी का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान स्वयंसेवक संतोष कुमार, सदानंद मरिक, संतोष मरांडी, एंथोनी मरांडी, दिलीप कुमार राउत, सनातन मुर्मू, नमिता कुमारी, बिनोद कुमार मांझी, पंकज कुमार राउत, बिक्रम तुरी, सुनीता मुर्मू, सरोज कुमारी मुर्मू, गुणवा किस्कू, प्रीति कुमारी और रितेश रंजन शामिल थे.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया