झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रकृति पूजा के अवसर पर डाकघरों में लगाए गए 500 से ज्यादा पौधे

लखीसराय,अजय कुमार। प्रकृति पूजा के अवसर पर रविवार एवं सोमवार को लखीसराय जिले के समस्त डाकघरों में डाकघर के कर्मचारियों के द्वारा डाकघर परिसर, आवासीय परिसर व आस पड़ोस में 500 से ज्यादा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक लखीसराय उमाशंकर कुमार ने लखीसराय मुख्य डाकघर के प्रांगण में पवित्र ढंग से प्रकृति की पूजा अर्चना कर 11 पौधे लगाएं। उन्होंने यह बताया कि पौधारोपण का यह कार्य माननीय मुख्य डाक महा अध्यक्ष बिहार सर्किल पटना एवं माननीय डाक महा अध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र पटना के निर्देशानुसार किया गया। उन्होंने बताया कि पौधारोपण में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी लखीसराय श्री संजीव कुमार का सहयोग सराहनीय है।वन विभाग के सौजन्य से प्रकृति को हरा-भरा रखने के लिये पौधारोपण का यह कार्य डाक विभाग के द्वारा आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर मनीष कुमार आनंद डाकपाल लखीसराय मुख्य डाकघर, मुनेश्वर महतो मेल ओवरसियर, प्रीति कुमारी डाक सहायक, राजकुमार, दीपेश कुमार, रंजन कुमार आदि डाक कर्मी उपस्थित थे।