गोड्डा जिले के ललमटिया थाना के तेलगाम जंगल में प्रेमी युगल समेत एक अन्य युवती को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. काफी देर के बाद शर्तों के साथ उन्हें परिजनों को सौंपा गया.
गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा जंगल में प्रेमी युगल के अलावा एक अन्य युवती को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद हो हंगामा होने लगा. देखते ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. एक प्रेमी जोड़े के साथ अन्य युवती को भी ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
प्रेमी युगल जंगल में एक-दूसरे से मिलने पहुंचे थे. दोनों आस-पास के गांव के हैं. इस बात की भनक लोगों को लग गई और फिर ग्रामीण वहां पहुंचे और इन्हें घेर लिया और बंधक बनाकर गांव ले आए. प्रेमी युगल के साथ एक अन्य लड़की भी थी, जो उनकी दोस्त बताई जा रही है. वहीं, बाद में कुछ शर्तों के साथ तीनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
हाल के दिनों में ललमटिया थाना क्षेत्र ऐसी ही वारदातों के लिए सुर्खियों में है. पहले विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, फिर स्कूली छात्रा से प्राचार्य का छेड़छाड़, नाबालिग स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म और फिर यह प्रेमी युगल को बंधक बनाने की घटना यह सब एक सप्ताह में घटी है.
सम्बंधित समाचार
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश