पटना: पति ने लगाई फटकार तो शोभा ने रच दी साजिश
दरअसल पंकज ने शोभा और गोलू को घंटों फोन पर बातें करते सुन लिया था। यही नहीं, शोभा ने हाथ पर गोलू के नाम का टैटू बनवा रखा था। इसको लेकर पंकज ने एक दिन शोभा को पीटा भी था। यह बात शोभा ने अपने प्रेमी गोलू को बता दी। फिर दोनों ने पंकज को रास्ते से हटा देने की साजिश रच डाली। गोलू ने साथी मनीष को यह बात बताई। मनीष ने आम्र्स एक्ट के मामले में जेल गए मोहित को साजिश बताई। मोहित ने हत्या कराने को युवक रार्जा ंसह से संपर्क साधा। राजा ने एडवांस के रूप में 45 हजार रुपये भी लिये। इसके बाद उसी ने आयुष से संपर्क साधा तो उसने इसके एवज में तीन लाख रुपये मांगे। अंत में बात दो लाख 80 हजार रुपये पर तय हुई।
पति की हत्या के लिए शोभा ने किलर को हस्ताक्षर किया ब्लैंक चेक दिया था। दरअसल सबसे पहले अपराधी राजा सिंह ने 50 हजार एडवांस मागे। झुमका बेचकर शोभा ने उसे 45 हजार रुपये दिये। इसके बाद किलर आयुष ने तीन लाख मांगे। शोभा ने कहा कि वह एडवांस 45 हजार राजा को दे चुकी है। इसके बाद रुपये काम होने पर मिलेंगे। किलर को भरोसा दिलाने को उसने एक ब्लैंक चेक दे दिया। घटना के दूसरे दिन शोभा भाई मुकेश के साथ बैंक गई और रुपये निकालकर आयुष को दे दिये। उधर,आरोपित ने पुलिस को बताया कि यह उसकी पहली वारदात है। शौक को पूरा करने को हत्या की थी, ताकि कुछ रुपये मिल सके।
सम्बंधित समाचार
पार्थिव शिवलिंगों का हुआ विसर्जन जमशेदपुर मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख शिवोत्सव का भव्य समापन
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया