सरायकेला में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना को लेकर सभी बैंकों के मैनेजर के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों पर योजनाबद्ध तरीके से और आपसी सहमति के साथ कार्य करने की बात कही.
सरायकेला: उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने समहरणालय स्थित सभागार में प्रधानमंत्री रोजगार योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने सभी बैंकों की बारी-बारी से समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बैंक ऑफ इंडिया को छोड़ कर सभी बैंकों का प्रदर्शन निराशजनक पाया गया. जिस पर उपायुक्त ने प्राप्त आवेदन पर जांचोपरांत ज्यादा से ज्यादा आवेदन स्वीकृत करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने में बैंकों की अहम भूमिका है. सभी बैंक प्रबंधक संवेदनशीलता के साथ कार्य करें. उपायुक्त ने लंबित कार्यों पर योजनाबद्ध तरीके से और आपसी सहमति के साथ कार्य करने की बात कही. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर भी चर्चा की गई. इस दौरान किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए. बैठक में डीआईसी महाप्रबंधक, एलडीएम सरायकेला और संबंधित बैंकों के बैंक मैनेजर उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया