लखीसराय,अजय कुमार। लखीसराय प्रॉपर्टी डीलर गौतम साव की हत्या के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्याकांड में शामिल बबलू कुमार सिंह उर्फ बबलू मंडल को मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शूटर ने प्रॉपर्टी डीलर गौतम साह हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी दी। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि 25 अगस्त की सुबह गौतम प्रसाद साव अपने एक सहयोगी के साथ बाइक से अपनी जमीन देखने जा रहे थे। उसी दौरान रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के पास दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद एसपी द्वारा गठित एसआइटी और तकनीकी सेल ने कांड की जांच के क्रम में एक शूटर की पहचान मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची गांव निवासी निरंजन कुमार मंडल के पुत्र बबलू मंडल के रूप में की गई। उसके बाद रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष धीरेंद्र पाठक और कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने वहां जाकर बबलू मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गौतम साव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। घटना से एक दिन पहले 24 अगस्त को नामजद अभियुक्त अमित कुमार ने गौतम साव की हत्या के लिए दो शूटर बबलू मंडल और जमालपुर के अभिमन्यु कुमार को लखीसराय बुलाया। दोनों शूटर अमित कुमार के घर पर ठहरे थे। 25 अगस्त की सुबह अमित ने दोनों शूटरों को एक पिस्टल व एक कट्टा दिया गया। प्रॉपर्टी डीलर गौतम प्रसाद साव सुबह करीब सात बजे बाइक से निकले। इसके बाद अमित कुमार दोनों शूटरों को अपने साथ एक बाइक पर बैठाकर गौतम साव का पीछा किया। इस दौरान अमित ने शूटर बबलू मंडल और अभिमन्यु कुमार को गौतम साव की पहचान कराई। एसपी आवास से आगे अमित बाइक से उतर गया। इसके बाद बबलू और अभिमन्यु दोनों गौतम साव के पीछे लग गए। झुलौना मोड़ के पास दोनों शूटरों ने गौतम साव की बाइक रोक पहले जमुई जाने का रास्ता पूछा इसके बाद बबलू मंडल ने थैला से पिस्टल निकालकर गौतम साव की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों शूटर बाइक से मुंगेर भाग गए। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित अमित ने दोनों शूटर को हत्या से पहले 65-65 हजार रुपये दिए थे। हत्या करने के बाद दोनों को 50-50 हजार और देना था। गिरफ्तार शूटर बबलू मंडल और अभिमन्यु सुपारी किलर है। बबलू मंडल ने वर्ष 2015 में जमालपुर रेल थाना अंतर्गत एक सैप जवान की हत्या की थी। इसके अलावे खड़गपुर और शामपुर थाना में भी उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज है। बबलू मंडल की निशानदेही पर पुलिस ने रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे छह नंबर ढाला के पास पुलिया के नीचे एक पॉलीथिन में रखा लोडेड कट्टा और उसके घर से हत्या में उपयोग बाइक बरामद की। एसडीपीओ ने बताया कि फरार आरोपित अमित, राहुल उर्फ झंडू एवं अभिमन्यु की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेताओं ने एसएसपी से किया बागबेड़ा थाना प्रभारी की शिकायत बागबेड़ा थाना प्रभारी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं – विकास सिंह
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जदयू में शामिल पटना में सदस्यता ग्रहण की
विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, कहा- तेजी से बदल रही है झारखंड की डेमोग्राफी