झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन-गोलमुरी शाखा ने गोलमुरी बाजार मुख्य मार्ग में प्रातः 11 बजे से लगभग 3000 की संख्या में ठंडे पानी और गुड़- चना से राहगीरों की सेवा की

वर्तमान में शहर का तापमान अपने चरम पर है। इस वर्ष भी गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। ऐसे वक्त में पूर्वी सिंहभूम ज़िला मारवाड़ी सम्मेलन-गोलमुरी शाखा ने गोलमुरी बाजार मुख्य मार्ग में प्रातः 11 बजे से लगभग 3000 की संख्या में ठंडे पानी और गूड- चना से राहगीरों की सेवा की।

साथ ही समाज के लिए अभिशाप “PRE-WEDDING SHOOT” के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि शाखा की महिला सदस्यों ने भी समर्थन दिया और यह निश्चय किया कि सामाजिक कार्यक्रमों में बेवजह के दिखावापन का विरोध करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगासिया,जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, महासचिव विवेक चौधरी, कोषाध्यक्ष मोहित साह, भालूबासा शाखा अध्यक्ष पंकज छावछरिया और पवन अग्रवाल शामिल हुए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक राजीव बेगराजका और लखन केवलका के साथ संरक्षक कैलाश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, अध्यक्ष कमल लड्ढा, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सदस्य सुशील अग्रवाल, दिलीप लड्ढा, राहुल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, संदीप रिंगासिया, दीपक अग्रवाल, कमल कांत अग्रवाल की अहम भूमिका रही