झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन जमशेदपुर प्रत्याशी मुकेश मित्तल ने विजय खेमका चुनाव पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन, जमशेदपुर को पत्र लिखकर निष्पक्ष चुनाव के लिए चैम्बर भवन के दूसरे तल्ले में स्थित टाटा हॉल या भालोटिया हॉल में चुनावी व्यवस्था कराने के संबंध में मांग की है 

जमशेदपुर- पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन जमशेदपुर प्रत्याशी मुकेश मित्तल ने विजय खेमका चुनाव पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाडी सम्मेलन, जमशेदपुर को पत्र लिखकर निष्पक्ष चुनाव के लिए चैम्बर भवन के दूसरे तल्ले में स्थित टाटा हॉल या भालोटिया हॉल में चुनावी व्यवस्था कराने के संबंध में मांग की है

जमशेदपुर -पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की चुनावी प्रक्रिया चैम्बर भवन के पहले तल्ले में स्थित पारिख हॉल में कराने की व्यवस्था की जा रही है। पहले तल्ले पर ही चैम्बर के पदाधिकारियों एवं अन्य कमरे हैं। पिछले चुनावों में देखा गया है कि पहले तल्ले में स्थित पारिख हॉल में मतदान करने के पश्चात मतदाता पारिख हॉल के सामने स्थित चैम्बर पदाधिकारियों एवं अन्य कमरों में जाकर बैठ जाते हैं।मतदान वाले तल्ले में अनावश्यक रूप से लोगों का बैठना निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर सकता है।

चैम्बर के दूसरे तल्ले में एक बड़ा टाटा हॉल और एक छोटा भालोटिया हॉल है। श्री मित्तल ने  पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की पूरी चुनावी प्रक्रिया दूसरे तल्ले में कराने की मांग की है  और केवल मतदाताओं को ही दूसरे तल्ले तक जाने दिया जाय, ताकि चुनावी तल्ले पर बेवजह भीड़ नहीं लगे।

श्री मित्तल ने पत्र में उल्लेख किया है कि  प्रजातंत्र एवं समाज हित में निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया के लिए आप चैम्बर भवन के दूसरे तल्ले में मतदान कराने की व्यवस्था करेंगें। इसकी जानकारी अशोक मोदी अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन को भी दी है