झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व विधायक पुत्कर हेम्ब्रम की पत्नी निकली नकली नोटों की कारोबारी, गई जेल

चाईबासा।  चाईबासा के पूर्व भाजपा विधायक पुत्कर हेम्ब्रम की दूसरी पत्नी मलाया हेम्ब्रम नकली नोट के कारोबार में संलिप्त पायी गयी हैं। पुलिस ने सोमवार को उसके घर पर छापामारी कर दो हजार रुपये के 15 व पांच सौ रुपये का एक नकली नोट बरामद किया है।

पूछताछ में मलाया ने स्वीकार किया कि वो असम से जाली नोट लेकर आयी थी। इसे वो चाईबासा में खपा रही थी। पुलिस ने नोट बरामद करने के बाद मलाया को जेल भेज दिया है। सदर डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत महुलसाई स्थित मेन रोड के किनारे सब्जी बाजार में खुदरा कपड़ा विक्रेता जयंती देवगम की दुकान पर गौशाला रोड टुंगरी निवासी पूर्व विधायक की पत्नी मलाया हेम्ब्रम के द्वारा कपड़े की खरीदारी के दौरान दो हजार रुपये के नकली नोट को चलाने के दौरान मारपीट की घटना की सूचना मिली थी।

पहले पर्स से मिले नकली नोट

मुफस्सिल थाना एवं महिला थाना चाईबासा की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मलाया हेम्ब्रम के द्वारा समान की खरीदारी के दौरान चलाये गये दो हजार रुपये एवं पांच सौ रुपये के जाली नोट तथा मलाया हेम्ब्रम के साइड लेडीज पर्स से दो हजार रुपये का एक और जाली नोट बरामद करते हुए जाली नोट चलाने वाली महिला मलाया हेम्ब्रम को महिला पुलिस बल की सहायता से विधिवत गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने कहा कि मेरे नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा आरोपित मलाया हेम्ब्रम के बयान के आधार पर उनके आवास से छापामारी कर दो हजार रुपये के 15 नकली नोट, पांच सौ रुपये के एक नकली नोट समेत कुछ अन्य करेंसी, बैंक से संबंधित कागजात, दस्तावेज एवं स्कूटी को जब्त किया गया।

छापामारी टीम में से रहे शामिल

छापामारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, महिला थाना प्रभारी लोरेंसिया केरकेटा, रितेश कुमार पांडेय, पवन कुमार यादव, निर्भय कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार, नीरज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, दीपशिखा महतो, सीमा हेस्सा, लक्ष्मी मांडी समेत अन्य जवान शामिल थे।

 पुलिस के उड़े होश

पूर्व विधायक की पत्नी के नकली नोटों के कारोबार से जुड़े रहने के कारण पुलिस के होश उड़े हुए हैं। मलाया के संपर्क में रहने वालों की खोज की जा रही है। जिन लोगों को उसने नकली नोट दिये थे, वे स्वयं भी पुलिस से संपर्क कर सूचना दे रहे हैं।