झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व विधायक कुणाल षडंगी के पहल पर टीएमएच ने माफ़ किया 1.31लाख रुपये का बिल

जमशेदपुर:पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 1,31,847 रुपये का अस्पताल बिल हुआ माफ। जमशेदपुर के कदमा निवासी गुड्डू सिंह विगत कुछ दिनों से टीएमएच में इलाजरत थे। इलाज़ के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। इलाज के कुल बिल 1,46,847 से परिजनों ने मात्र पंद्रह हज़ार रुपये का ही भुगतान किया था और शेष राशि भुगतान करने में असामर्थ्य थे । जिसके कारण परिजनों को उनका शव नहीं मिल पा रहा था। परिजनों ने सहयोग के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व युवा नेता कुणाल षाड़ंगी से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 1,31,847/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया। परिजनों ने पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है।

About Post Author