

जमशेदपुर:पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के पहल पर टाटा मुख्य अस्पताल से मरीज का 1,31,847 रुपये का अस्पताल बिल हुआ माफ। जमशेदपुर के कदमा निवासी गुड्डू सिंह विगत कुछ दिनों से टीएमएच में इलाजरत थे। इलाज़ के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। इलाज के कुल बिल 1,46,847 से परिजनों ने मात्र पंद्रह हज़ार रुपये का ही भुगतान किया था और शेष राशि भुगतान करने में असामर्थ्य थे । जिसके कारण परिजनों को उनका शव नहीं मिल पा रहा था। परिजनों ने सहयोग के लिए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व युवा नेता कुणाल षाड़ंगी से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 1,31,847/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया। परिजनों ने पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया है।





सम्बंधित समाचार
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त
महिलाओं के सहायता के उद्देश्य से बंगाल क्लब में तीन दिवसीय प्रदर्शनी आज से